IPL 2018 : Virat Kohli breaks T20 record, makes 5000 runs for single team | वनइंडिया हिंदी

2018-04-17 67

Virat Kohli played captain's innings in the 14th match of IPL against Mumbai Indians. Though RCB was the on the lossing side, skipper Virat Kohli broke the record of slamming 5000 runs in T20 format playing for one side.

मुंबई के खिलाफ विराट कोहली 49 रन बनाने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 5000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 2008 से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल के 153 मैचों की 145 पारियों में 4577 रन बनाए हैं।